गरियाबंद: कोरोना से सम्बंधित एक अच्छी खबर है। कोरोना के चार एक्टिव केस में से तीन ठीक हो गए हैं। यह मरीज ठीक होकर वापस लौटे हैं। अब गरियाबंद जिले का केवल एक मरीज एम्स में बाकी हैं जो देवभोग इलाके के धोराकोट का रहने वाला है।
ठीक होकर वापस लौटे मरीजों को क्वॉरेंटाइन किया गया है जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवरत्न ने इसकी पुष्टि की है हम आपको बता दें कि खुरसिपार, रावणडिग्गी तथा मुजभल के कोरोना पॉजिटिव मरीज अब पूरी तरह ठीक होकर एम्स रायपुर से वापस गरियाबंद लौट चुके हैं
गरियाबंद जिले में बीते शनिवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे आज ठीक एक हफ्ता बाद तीनों मरीज ठीक होकर वापस लौट आए हैं जिले के लिए यह राहत भरी खबर है कि अब जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या केवल एक बची हुई है