ठेकेदार ने लिखित सहमति देते हुए जल्द आवास बनाकर देने की बात कही
गरियाबंद: इन दिनों नगर पालिका के अंतर्गत दिए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों को हितग्राही द्वारा ठेका पद्धति अपनाई जा रही है। इस ठेका पद्धति के चलते गरियाबंद नगर के अनेक वार्डों में जो आवास बन रहे हैं वह ठेकेदार के माध्यम से बनाये जा रहें हैं। जिसके चलते अनेक भवन अब भी अधूरे हैं।
इस संबंध में बीते दिनों नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन एवं वार्ड नंबर 2 की पाषदँ नीतू देवदास के साथ पुष्पा ध्रुव एवं नेहा बाई ध्रुव ने थाना पहुंच ठेकेदार के विरुद्ध लिखित शिकायत दी। जिसके बाद ठेकेदार को थाना बुलवाया गया जहां पर बिहारी नाम का ठेकेदार ने बतलाया कि वह जल्द से जल्द इन अधूरे मकानों को पूर्ण करके देगा।
इस बात की लिखित सहमति ठेकेदार ने थाने में दी जिसके बाद दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद यह तय हुआ कि जल्द से जल्द मकान बनाकर ठेकेदार देगा, अन्यथा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कि जाएगी। पार्षद नीतू देवदास ने अपने वार्ड के सभी हितग्राहियों को आस्वस्त किया है कि जल्द ही उनका आवास ठेकेदार बना कर देगा।