पॉजीटिव मरीज बिना मास्क लगाए घूम रहे थे, रोकने पर धौंस दिखाई, पुलिस ने दर्ज किया FIR

आरंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बीती रात से 1 लाख के पार हो चुकी है। मगर अब भी लापरवाही का खेल नहीं थम रहा। आरंग थाने में लापरवाही की शिकायत आई है। यहां समोदा गांव में दो कोरोना पॉजीटिव मरीज बिना मास्क लगाए घूम रहे थे। जब इन्हें रोका गया तो उल्टे मारपीट की धौंस दिखाई। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो अब इस केस में एफआईआर की गई है। रायपुर में इस वक्त 10 हजार 367 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं।

आरंग पुलिस के मुताबिक कोरोना संक्रमित दो युवकों की जानकारी गांव के कोटवार (पंचायत स्तर का सुरक्षाकर्मी) रवि रात्रे के पास थी। उसने दोनों लड़कों को गली में घूमते देखा। रवि ने दूर से ही युवकों को घर जाने और मास्क पहनने के लिए कहा तो पॉजीटिव युवकों ने उसे ही धमका दिया। अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। पॉजीटिव युवकों को कोविड सेंटर ले जाने की तैयारी है। रायपुर के शहरी इलाके में राजेंद्र नगर में सुशांत गजेंद्र नाम के युवक पर लॉकडाउन उल्लंघन करने का केस दर्ज किया गया है।

खबर को शेयर करें