पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने जागरूकता रथ से की लॉकडाउन के नियमों के पालन की अपील

गरियाबंद– लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह पालन हो यह सुनिश्चित करने आज गरियाबंद के नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन अपनी टीम के साथ नगर के गली मोहल्लों में निकले, उन्होंने नगर के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए घरों में ही रहने की अपील की। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि लक्ष्ण आने पर जल्द से जल्द जांच करानी चाहिए ताकि घर में बाकी लोगों को बचाया जा सके।

खास बात यह है कि खुद नगर पालिका अध्यक्ष और नगर के चार पार्षद कोरोना से पॉजिटिव होने के बाद अब ठीक हो चुके हैं जो अब नगर वासियों को कोरोनावायरस से बचाने यह अभियान चला रहे हैं कल भी नगर पालिका अध्यक्ष ने 2,000 से अधिक मास्क का वितरण करवाया था। गरियाबंद जिले में आज रात 9:00 बजे से आगामी 7 दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन प्रारंभ होने जा रहा है आज जागरूकता रथ के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन के साथ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, विष्णू मरकाम वंश गोपाल सिन्हा छगन यादव विशेष रूप से मौजूद रहे

खबर को शेयर करें