गरियाबंद.. नगर पालिका परिषद के अंतर्गत कार्यरत 54 सफाई कामगारों को लाक डाउन के अवसर पर उनके सहयोग की दृष्टि से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गप्फू मेमन ने एक जानकारी में बतलाया पालिका के समस्त पार्षद गणों के साथ किराना व्यापारी संघ के द्वारा उन्हें सम्मान एवं राशन पैकेट कल से दिया जायेगा जिससे वे इस बढ़े हुए लाक डाउन की तिथि को ध्यान में रखते हुए अपने परिवार का समुचित भरण पोषण कर सके गरियाबंद नगर पालिका के पार्षद एवं किराना व्यपारी सघँ का महत्वपूर्ण योगदान है ये मिलकर राशन वितरण कर रहे हैं ऐसे महत्वपूर्ण काम को करने के लिए नगर के समस्त नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है दरसल नगर के सफाई कामगार जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के बाद भी बीते दिनों उन्होंने अपने एक दिन का वेतन 30500रु इस करौना वायरस से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष ने दिया है यह उल्लेखनीय पहल को नगर वासियों ने सलाम किया है वहीं उनके इस पहल के आगे नगर पालिका के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षद गण भी नतमस्तक होकर इन्होंने भी यह तय किया है कि ऐसे समपिर्त परिवारों को राशन किट देकर अपनी ओर से सहभागिता निभानी चाहिए किसी को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका परिषद के समस्त जनप्रतिनिधियों ने कल से उन्हें राशन पार्केट देने का कार्य प्रारंभ करेंगे उक्त जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने दी।