राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बापू और शास्त्री जी को किया याद
गरियाबंद– गरियाबंद जिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने आज जहां गांधी जयंती मनाई वही किसान बिल के विरोध में पद यात्रा निकालकर राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा
जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए जिला कांग्रेस भवन से पदयात्रा निकाली गई।
जो तिरंगा चौक भूतेश्वर नाथ चौक सिविल लाइन चौक डाक बंगला रावण भाटा होते जिला कलेक्ट्रेट पहुंची पदयात्रा के दौरान जहां गांधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम कांग्रेसियों द्वारा गाया गया ।
वही जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू ने यह भी कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया जा रहा किसान बिल किसानों के लिए बहुत बड़ी विपत्ति खड़े करने वाला है यह भविष्य में मंडियों को खत्म करने की तैयारी जैसा प्रतीत हो रहा है ऐसे में इस बिल को कानून बनने से रोकना बेहद जरूरी है
उन्होंने कहा केंद्र सरकार किसान हितैषी नहीं व्यापारी हितेषी है किसानों के नाम पर लाया जा रहा है यह बिल व्यापारियों को फायदा पहुंचाने का काम करेगा यही कारण है कि पूरे देश में कांग्रेस इस बिल का विरोध कर रही है इसीलिए आज पदयात्रा निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है