6 जुआरियों से 1 लाख 20 हजार तथा स्कॉर्पियो जप्त
छुरा पुलिस को मिली कामयाबी
गरियाबंद– छुरा पुलिस को जुए के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली हैं, पटवारी, लिपिक, शिक्षक, नगर सैनिक जुआ खेलते गिरफ्तार हुए हैं, 6 जुआरियों के पास से 1 लाख 20 हजार तथा स्कॉर्पियो जप्त किया गया है जुए का यह फड़ छुरा के आवास पारा के एक शिक्षक के घर पर चल रहा था जहां से तीन मोटरसाइकिल तथा आठ मोबाइल भी जप्त किया गया है, दूर-दूर से जुआरी जुआ खेलने शिक्षक के घर एकत्र हुए थे जिसमें भिलाई तथा गरियाबंद के भी कुछ लोग शामिल हैं। एसपी भोजराम पटेल तथा एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने क्राइम मीटिंग में आने वाले त्योहारों को देखते हुए जुआ के खिलाफ अभियान छेड़ने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए थे जिसके तहत यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है इसके पहले फिंगेश्वर थाना में भी आईपीएल सट्टा पकड़ने में पुलिस को सफलता मिल चुकी है।
बावनपरी परी के खेल मे फसे जुआरि
गरियाबंद… छुरा पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बिती रात 09.30 बजे छुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छुरा के आवासपारा में किरण खलखो शिक्षक दवारा अपने घर में बाहर से जुआरियों को बुलाकर 52 पत्ती तास से रूपयो का दांव लगाकर हारजीत का फैसला करते जुआ खेल रहे है कि
सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सखनंदन राठौर के दिशा निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी
पुलिस गरियाबंद संजय धुव के पर्यवेक्षण में निरीक्षक राजेश जगत थाना प्रभारी छुरा टीम द्वारा ग्राम आवासपारा छुरा पहुंचकर किरण खलखों के घर के चारो और घेराबंदी कर दबिश दी गई जहां 6 जुआरी जुआ खेलते रंगे हाथ मिले। मौके पर आरोपियों के पास से एवं फड़ से कुल नकदी रकम 1.20,200 रूपये, 08 नग मोबाईल फोन कीमती 29,000 रूपये,01 नग स्कार्पियो वाहन कीमती 4,00,000 रूपये, 03 नग मोटर सायकल कीमती 55000 रूपये, एक नग चटाई एवं 52 पत्ती तास को विधिवत् जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों का कृत्यमें अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
कार्यवाही में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत, सउनि0 श्रवण विश्वकर्मा, नरेन्द्र साहू.रेवाराम धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने थाना छुरा
हरिहर साहू, मोहित चुरेन्द्र, पुष्पेन्द्र साहू, अशोक मिज, जोहन आदित्य, रविशंकर नेताम,रेखराम धुव्र की सराहनीय भुमिका रही।