नयी दिल्ली:
कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार गिर गयी है। विश्वासमत के समर्थन में 99 वोट और खिलाफ में 105 वोट पड़े। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सदन में भावुक संदेश देते हुए अपने इस्तीफे का संकेत दिया।
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कहा कि उनके बारे में नकारात्मक रिपोर्ट्स से वे काफी आहत हुए और वे खुशी-खुशी पद छोड़ देते। सरकार के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने एक ऐसी सरकार चलाई जिस पर लगातार गिरने का बादल मंडरा रहा था।
उन्होंने कहा कि ‘वह अच्छा काम’ करने आए थे। उन्होंने कहा कि वह ‘खुशी-खुशी अपने पद का त्याग करने के लिए तैयार हैं।’ इस बीच बेंगलुरु शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।