दोनों प्रकरणों के विभिन्न पहलूओ का परिक्षण किया जा रहा है
गरियाबंदः गरियाबंद सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी आरके साहू ने एक जानकारी में बतलाया आज दिनांक 24-05-2020 को ग्राम नागाबूढ़ा आवास पारा निवासी सूचक शोभाराम कवर थाना हजीर कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका भतीजा भूपेंद्र कंवर दिनांक 23-05-2020 से लापता हो गया था। आज दिनाँक 24-05-2020 को भूपेंद्र कंवर अपने घर के पीछे पैरावट में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। रिपोर्ट पर सीटी कोतवाली गरियाबंद में मर्ग क्रमांक 26/2020 धारा 174 जा०फौ० कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया भूपेंद्र कुमार के घर बगल में परसों रात को दिनांक 22-05-2020 को जहर सेवन करने से एक मौत हो गई थी यह घटना देखने से दोनों प्रकरणों को जोड़कर भी तफ्तीश किया जा रहा है फिलहाल मृतक भूपेंद्र कंवर के शव को पीएम कराने जिला चिकित्सालय गरियाबंद रवाना किया जा रहा है वही इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर के निर्देशों के बाद समक्ष साक्ष्यों को बारीकी से परीक्षण कर परिणाम तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है थाना प्रभारी आरके साहू ने बताया कि प्रकरण के बाद की बारीकी से परीक्षण किया जा रहा है ऐसी संभावना है कि जल्द ही दोनों प्रकरणों का खुलासा होगा पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर मामले का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा। थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद जांच में जुटी हुई है।