- नगर वासियों से विकास को लेकर राय जानी
- लोगों ने आश्चर्य के साथ अध्यक्ष की सक्रियता की प्रशंसा भी की
फारुक मेमन
गरियाबंद : गरियाबंद नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गफ्फू मेमन मे जबरदस्त परिवर्तन भी देखा जा रहा है जहां वे सुबह सो कर 10:00 और 11:00 बजे उठते थे नगर पालिका अध्यक्ष बनते ही आज 5:00 बजे से नगर भ्रमण कर साफ सफाई का जायजा लेते भी देखे गए हालांकि वे अभी शपथ ग्रहण भी नहीं किया है और सिधे एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं आज प्रातः 5:00 बजे से ही वे नगर के विभिन्न वार्डों में घूम घुम कर साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराते नजर आये तो वहीं लोगों से नगर विकास के बारे में चर्चा कर उनकी राय लेते रहे साफ-सफाई से नाखुश होकर तीन कर्मचारियों को तत्काल हटाने का भी निर्देश दिया इस अवसर पर उन्होंने सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे समय पर आएं और अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से करें और नगरपालिका को सहयोग दें प्रातः भ्रमण के दौरान नगर वासियों से गप्पू मेमन नगर विकास को लेकर लगातार उनकी अपेक्षाएं भी जानते रहे
नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष गाफ्फू मेमन आज प्रातः 5:00 बजे एकाएक गरियाबंद नगर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर उनकी साफ सफाई व नालियों की गंदगी को लेकर सफाई कर्मचारियों को निर्देशित करते नजर आये उन्होंने सबसे पहले यहां पहुंचने वाले सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली जहां उन्हें पता चला कि अनेक सफाई कर्मचारी अनुपस्थित हैं तो कुछ आते ही नहीं इस पर उन्होंने तत्काल सी एम ओ नगर पालिका गरियाबंद को निर्देशित किया सफाई कमचँरियो की कमी से गरियाबंद की साफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती अतः वे तत्काल इस विषय पर एक्शन ले और अनुउपस्थित कर्मचारी पर कार्रवाई करें इस अवसर पर उन्होंने नालियों की गंदगी को भी देखा और सफाई कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त की वहीं आज बस स्टैंड महाविद्यालय स्टेडियम वार्ड नंबर 2 -10-12 -13 -सिविल लाइन व अन्य स्थानों पर घूम कर उपस्थित लोगों से उनकी नगर विकास को लेकर उनके विचार को जानने का प्रयास किया नगर वासियों ने उन्हें नगर की साफ-सफाई धुल के गुबार और पेयजल की प्रमुख समस्या बताई जिस पर गफ्फू मेमन ने उन्हें आस्वस्थ किया कि इन सारी व्यवस्था को वे जल्द ही दुरुस्त करने का प्रयास करेंगे साथ ही उन्होंने नगर वासियों से सहयोग भी माँगा.
में नगर की समस्याओं से वाकिफ हूँ – गफ्फू मेमन
इस संबंध में नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष गाफ्फू मेमन से बस स्टेन्ड मे चर्चा करने पर वे कहते हैं कि वह नगर की सारी समस्याओं से वाकिफ हैं यहां की प्रमुख समस्या साफ-सफाई व धूल का गुबार प्रमुख समस्या है वे प्रयास करेंगे कि इसे जल्द ठीक करें यही वजह है कि आज सुबह से ही वे साफ सफाई व्यवस्था देखने निकले हैं उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी में से अनेक कर्मचारी अनुपस्थित है सफाई कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने के कारण सफाई व्यवस्था समुचित नहीं हो पा रही है इस पर वे जल्द कदम उठाएंगे साथ ही पालिका से संबंधित कार्यों का जल्द ही निरक्षण कर समस्त पाषदो के साथ निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले जल्द से जल्द उसे ठीक किया आएंगे साथ ही वे यह भी प्रयास करेंगे यहां के विकास के लिए जो राशि की आवश्यकता होगी उस संबंध में भी जल्द ही राज्य सरकार से समुचित धनराशि भी लाया जाएगा उन्होंने कहा कि सभी दल व सभी पार्षदों का उन्हें समुचित सहयोग मिल रहा है सभी नगर पालिका के विकास के लिए एक साथ कटिबद्ध हैं सभी का एक ही लक्ष्य है नगर का समुचित विकास हो और नगर वासियों को राहत मिले