मालगांव के पास में बीच सड़क दिया घटना को अंजाम
गरियाबंद में मालगांव के पास एक युवक ने पति पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया कई वार किए चीख-पुकार मचाने पर राहगीरों और ग्रामीणों ने जब युवक को दौड़ाया तब जाकर युवक ने उन्हें छोड़ा घटना के कारण का पता अब तक नहीं चल पाया है वही घायल नव दंपत्ति को जिला चिकित्सालय ले जाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
गरियाबंद के मालगांव और पंटोरा के बीच आज चाकूबाजी की घटना हो गई जिसमें एक युवक ने मगरलोड की ओर जा रहे एक नव दंपत्ति को रोककर चाकू से पति-पत्नी पर वार कर दिया ग्रामीणों ने दोनों की जान इस युवक से बचाई और पुलिस को बुलाया अभी भी दंपत्ति का सामान मोटरसाइकिल और हमला करने वाले युवक की मोटरसाइकिल घटनास्थल पर खड़ी हुई है और सड़क किनारे खून गिरा हुआ है घायलों को पुलिस जिला चिकित्सालय ले गए जहां उनका इलाज जारी है वहीं हमला करने वाला युवक भी बेहोश है सिटी कोतवाली पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में और मामले की विवेचना करने में जुटी हुई है स्वयं थाना प्रभारी विकास बघेल मामले की पूरी जानकारी जिला चिकित्सालय में ले रहे हैं