फारूक मेमन
गरियाबंद– गरियाबंद जिले के देवभोग में मंगलवार की सुबह दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई जहां एक महिला सर्पदंश का शिकार हुई तो वहीं दूसरी महिला आग से जल जाने के चलते मर गई।
देवभोग में मंगलवार का दिन घटनाओं के नाम रहा यहां के ग्राम ढोहेल में जहरीले सांप के काटने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पीट-पीटकर सांप को ही मार डाला।,
वहीं दूसरी घटना सोनामुंडी में हुई यहां घर का खाना बना रही एक महिला आग की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई, देवभोग पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शवों को मरचुरी भिजवाया है जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।