सब्जी व्यवसायियों का 30 से 40 हजार का हुआ नुकसान
गरियाबंद: आज देर रात लगभग 2:00 बजे अज्ञात तत्वों के द्वारा बीच बाजार में स्थित सब्जी व्यवसायियों के व्यवसायिक संस्थाओं में आग लगा देने से व्यवसायिक संस्थान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस बीच नगर पालिका देर रात सूचना पर तत्काल नगर पालिका के द्वारा फायर बिग्रेड भेजा गया। जिसके चलते आग और अधिक नहीं फैल पाई किंतु फिर भी तीन से चार दुकान जलकर पूरी तरह जल कर खाक हो गये । यहाँ छोटे व्यवसाई होने के चलते इन को काफी नुकसान हुआ है। वही एक अनुमान के अनुसार 30 से 40,000 के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जिनका व्यवसायीक संस्थाने जली है उन्होंने शासन प्रशासन से राहत की मांग की है। नगरपालिका के दमकल पहुंच जाने के चलते इस आग पर किसी तरह काबू पाया गया अन्यथा यह विकराल रूप ले सकता था।