तेज आंधी और वर्षा से गरियाबंद में जनजीवन अस्त-व्यस्त

पालिका अध्यक्ष और पार्षद पूरे समय गली मोहल्ले में डटे रहे

फारूक मेमन

गरियाबंद ..अम्फान तूफान के आने के पूर्व का असर उड़ीसा के साथ छत्तीसगढ़ में भी व्यापक रूप से नजर आने लगा है आज दोपहर 2:00 बजे एकाएक इस तूफान का असर गरियाबंद क्षेत्र में देखने को मिला जहां यह तूफान ने अनेक पेड़ों को गिरने से राष्ट्रीय राज्य मार्ग औरुद्ध कर दिया वहीं गरियाबंद नगर में भी अनेक वार्डों में पेड़ों के गिर जाने से आवागमन अवरुद्ध रहा वहीं बिजली के खंभों पर पेड़ गिरने से इन इन पंक्तियों के लिखे जाने तक विद्युत औरूद्ध लगातार 8 घंटे से चले आ रहे इस विद्युत औवरौद्ध को लेकर नगर वासी काफी परेशान हैं वहीं दूसरी ओर नगर पालिका के अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने तत्परता बरतते हुए विभिन्न वार्डों में गिरे पेड़ों को तत्काल कटवा कर हटवाया जिसके चलते आवागमन सुचारू हुआ वहीं दूसरी ओर नालियों में भी काफी पानी भर आया था जिसे भी हटवा करके नालियों को साफ करवाया गया जिससे कि पानी सड़कों से होकर अब नालियों के बीच गुजर रहा है पालिका की इस पर कार्रवाई के लिए नगरवासी काफी संतुष्ट हैं और नगरपालिका की प्रशंसा कर रहे हैं व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में पालिकाध्यक्ष गफ्फार मेंमन, पार्षद देवा मरकाम, नगर पालिका इंजीनियर, अकाउंटेंट, के साथ अन्य स्टाफ दिनभर जुटे रहे

नगर पालिका ने सक्रियता दिखलाकर मार्ग प्रारंभ करवया

अम्फान तूफान के आने के पूर्व का असर उड़ीसा के साथ अब छत्तीसगढ़ में भी नजर आने लगा है आज दोपहर यह तूफान का असर गरियाबंद क्षेत्र में भी देखने को मिला जहां एक का एक तेज आंधियों के साथ तेज गति से बारिश होने लगी इस बारिश के चलते गरियाबंद का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया दरअसल लाकडाउन के बीच वैसे भी लोग निकल नही रहे थे घरों से इस बीच इस तेज वर्षा व आंधी तूफान के चलते झोपड़ी या खप्पर में रहने वालों के लिए एक नई मुसीबत लेकर आई

यह तूफान अनेक झोपड़ी और खपरैल घरो को धराशाई कर दिया वहीं राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर अनेक पेड़ों को धराशाई कर देने से आवागमन अवरुद्ध रहा तो दूसरी ओर गरियाबंद के अंदर भी विभिन्न गलियों में चौक चौराहों में अनेक पेड़ धराशाई हो गए जिससे कि गरियाबंद के अंदर भी आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसी के साथ अनेक पेड़ो के बिजली के खंभों पर गिर जाने से विद्युत रोध लगातार जारी रहा इन पंक्तियों के लिखे जाने तक विद्युत और जारी है बीते 8 घंटे से नगरवासी विद्युत समस्या को झेल विद्युत विभाग को कोस रहे हैं इन सबके चलते नगर पालिका ने तत्परता बरतते हुए विभिन्न गली चौरहो मे गिरे हुए पेड़ों को हटाकर व कटवा कर आवागमन को सुचारु किया वहीं दूसरी ओर नालियों में पानी भर जाने से जो पानी सड़कों पर बह रहा था उसके लिए तत्काल नालियों को सफाई कराई गई जिसके बाद स्थिति अब जाकर सामान्य हुआ है कुछ स्थानों पर अब भी कार्य जारी है इन सबके बीच नगर वासी नगर पालिका की तत्परता को देखते हुए काफी प्रसन्न हैं

समस्याओं का तत्काल समाधान किया गया- गफ्फू मेमन

गफ्फू मेमन

वहीं दूसरी ओर नगर पालिका के अध्यक्ष गफ्फू मेमन से चर्चा करने पर वे कहते हैं कि नगर पालिका को जैसे ही जानकारी मिली वे स्वयं वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर गरियाबंद का भ्रमण कर वार्ड नंबर 6 ,8, 10 ,12 और 14 में जहां ज्यादा समस्याएं थी उन स्थानों पर दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास किया है और अब काफी हद तक राहत मिल गई है कुछ जगह अब भी कार्य जारी है मुख्य रूप से विद्युत औवरौद्ध के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

खबर को शेयर करें