तस्वीरों में देखिए : कैसे गरियाबंद में हो रही कोरोना सैंपल्स की जांच

गरियाबंद : आज आपको तस्वीरों के माध्यम से हम दिखा रहे हैं कि कैसे अब गरियाबंद जिले में भी कोरोना से जुड़ी लैब तैयार की गई है जहां कोरोनावायरस के सैंपल की जांच ट्रूनाट पद्धति से काफी सुरक्षित ढंग से की जाती है। गरियाबंद जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित की गई इस लैब कक्ष को विभिन्न जरूरी उपकरणों से परिपूर्ण किया गया है और बकायदा पीपीई किट पहने लैब टेक्नीशियन लगातार मेहनत कर गरियाबंद जिले में एकत्र किए जा रहे सैंपल की जांच कर रहे हैं।

गरियाबंद में नया तैयार किया गया कोविड-19 ट्रूनाट लैबोरेट्री कक्ष
पीपीई किट पहनकर पूरी सुरक्षा के साथ कोरोना वारियर्स लैब टेक्नीशियन करते हैं सैंपल की जांच
नेगेटिव या पॉजिटिव के दस्तावेज तैयार करता ऑपरेटर
लैब का सीलबंद कक्ष

CMHO की अपील : लक्षण आने पर जांच से ना घबराए

डॉक्टर एन नवरत्न
जिला चिकित्साा अधिकारी
गरियाबंद

इस संबंध में गरियाबंद के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन नवरत्न ने बताया कि गरियाबंद जिले में कोविड-19 के त्वरित जांच हेतु पूर्व में आरटीपीसीआर व एन्टीजन टेस्टिंग के अतिरिक्त टुनाट लैब स्थापित कर जांच सुविधा प्रारंभ की गयी है। इस मशीन के माध्यम से एक दिन के भीतर कोविड-19 की जांच रिपोर्ट प्राप्त की जा सकेगी। उक्त लैब की स्थापना जिला चिकित्सालय परिसर में कलेक्टर छतर सिंह डेहरे एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय लंगेह के मार्गदर्शन एवं निर्देश से किया गया है ।

खबर को शेयर करें