टीएस सिंहदेव को कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी, झारखंड विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया

रायपुर:

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. कांग्रेस आलाकमान ने छह सदस्यीय कमेटी में सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव सलीम अहमद को सदस्य बनाया है. इसके अलावा कमेटी में आरपीएन सिंह, रामेश्वर उरांव व आलमगीर आलम को शामिल किया गया है.

कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास जताया है उस पर मैं अच्छे से अच्छे कार्य सकूं ये मेरी कोशिश रहेगी. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्य आरपीएन सिंह समेत अन्य सदस्यों से चर्चा कर तारीख तय की जाएगी. साथ ही हाईकामन से निर्देश लेंगे कि किस प्रक्रिया को अपनाना है.

खबर को शेयर करें