जगदलपुर:
जोगी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के बाद बस्तर में फिर से संगठन को मज़बूत बनाने की कवायद शुरू कर दी है. यह एक युक्ति है की छत्तीसगढ़ पर राज़ करने की राह बस्तर से शुरू होती है.
जोगी कांग्रेस ने संगठन को मज़बूत बनाने बस्तर में बाबा ज़मील को बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए प्रदेश महा सचिव नियुक्त किया है साथ ही उन्हें कांकेर का प्रभारी भी बनाया है.
मन जा रहा है की इस नियुक्ति से जोगी कांग्रेस को आने वाले नगरिय निकाय चुनावो में फायदा होगा.