छत्तीसगढ़ के इस जिले की पुलिस का वीडियो क्यों हुआ वायरल : जानिए यहाँ , देखिये वीडियो

फारूक मेमन

गरियाबंद पुलिस का नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है लोग वीडियो में दिए गए एसपी भोजराम पटेल के संदेश तथा जवान रविंद्र दिवाकर के कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं वीडियो में दिए गए अच्छे संदेश के चलते लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं एक दूसरे को भेज रहे हैं सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो छाया नजर आ रहा है

देखें वीडियो :

गरियाबंद: गरियाबंद जिला पुलिस ने फिर एक वीडियो बनाकर लोगों को एक दूसरे की मदद करने की प्रेरणा दी है, वीडियो सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक पर खूब वायरल हो रहा है,गरियाबंद के तिरंगा चौक पर तैयार किए गए इस वीडियो की लोग खूब सराहना भी कर रहे हैं, इस बार वीडियो में गरियाबंद के मुख्य मार्ग में बीते 40 सालों से जूते चप्पल सुधारने का कार्य करने वाले एक बुजुर्ग को दिखाया गया है की सालों से एक पुराने फटे हुए छाते की छांव में कैसे बुजुर्ग परेशान था

इस बात को देखकर एक जवान ने उसे नया छाता हाथ धोने साबुन मास्क तथा कुछ अन्य सामग्री एवं पैसे देकर उस उसकी मदद की, एक छोटी सी मदद किसी के चेहरे की मुस्कान बन सकती है, इस शीर्षक से बनाए गए इस वीडियो में अंत में गरियाबंद के एसपी भोजराम पटेल लोगों को संदेश दे रहे हैं कि लाख डाउन में गरीब जरूरतमंद और परेशान लोगों की मदद बढ़-चढ़कर कीजिए आपकी मदद किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। वैसे इस वीडियो को बनाकर सभी को मदद के लिए प्रेरित करने की सोच तब आई जब लाख डाउन की ड्यूटी के दौरान सचमुच एक जवान रविंद्र दिवाकर ने अपने पैसे से इस बुजुर्ग की मदद की जिसके चलते वीडियो में पुनः उसी जवान और उसी बुजुर्ग को फिल्माया गया ताकि अधिक से अधिक लोग इस वीडियो से प्रेरणा लेकर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए के लिए आगे आए।

खबर को शेयर करें