छत्तीसगढ़ | हाथियों की मौत के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई : जानिए किस पर गिरी गाज

डीएफओ अटैच – एसडीओ, रेंजर, डिप्टी रेंजर और फारेस्ट गार्ड सस्पेंड

रायपुर: सरगुजा में हाथियों के मौत के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस बात की पुष्टि सीसीएफ सरगुजा ने की। इसके अलावा पीसीसीएफ ने भी की। इस मामले में एसडीओ खुटिया, फारेंस्ट रेंजर, डिप्टी रेंजर और फारेस्ट गार्ड को सस्पेंड किया गया। वहीं डीएफओ को अरण्य भवन में अटैच किया गया। साथ ही डीएफओ को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। दरअसल, सरगुजा में एक के बाद एक हाथियों के मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया।

इस मामले में जांच कमेटी ने कार्रवाई तेज कर दी है। वहीं इस मामले में एसडीओ खुटिया, रेंजर अनिल सिंह, डिप्टी रेंजर और फारेस्ट गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं डीएफओ को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। इसके जवाब भी प्रस्तुत करने होंगे। इस मामले को वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने गंभीरता से लिया था।


खबर को शेयर करें