छत्तीसगढ़ / स्कूल कॉलेजों के बाद केन्द्रीय जेल में भी देखने को मिला कोरोना का कहर

रायपुर: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते राज्य सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेजों, जिम, वाटर पार्क, लाइब्रेरी, सार्वजानिक जगहों को 31 मार्च तक बंद किये जाने के निर्देश दिये है, लेकिन अब इन सभी जगहों के अलावा केन्द्रीय जेल को भी 31 मार्च तक बंद किया जायेगा. जेल में कैदियों से मिलने पर रोक लगा दिया गया है.

रायपुर जेल प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव के देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है, जेल के डीआईजी के.के. गुप्ता ने बताया की कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसलिए 31 मार्च तक कैदियों से परिजन की मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. बचाव के तौर पर ये फैसला लिया गया है .लेकिन कैदियों को ट्रेजिंग कॉलिंग सिस्टम मध्यम के द्वारा उनके परिजनों से बात करने के लिए अतिरिक्त समय भी दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :-  CHHATTISGARH NEWS | पुलिस जवान ने खुद को मारी गोली , गंभीर रूप से घायल जवान रायपुर रेफर
खबर को शेयर करें