जांजगीर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक 2 वर्षीय मासूम बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद प्लास्टिक में बांधकर पिता को सौंपा गया. इतना ही नहीं शव को अस्पताल से घर मोटर साइकिल पर ले जाने पिता को विवश होना पड़ा.
क्या है मामला
दरअसल, जिला मुख्यालय से लगे गांव में एक 2 वर्षीय मासूम बच्ची को सांप ने डस लिया, बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची ग्राम बनारी के रहने वाले है. उसका नाम शीतल गोपाल है, सुबह बच्ची खेल रही थी. खेलते वक्त उसे जहरीले सांप ने उसे डस लिया था. जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.मौत के बाद पोस्टमार्टम कर एंबुलेंस नहीं होने की बात कहकर डॉक्टर ने शव को परिजनों को चादर और पॉलिथिन में लपेटकर सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण प्राइवेट वाहन भी किराए से नहीं मिला. मजबूरी वश शोक में डूबे पिता को परिजनों के साथ मोटर साइकिल में शव ले जाना पड़ा.
इस घटना के बारे में सीएमएचओ एसआर बंजारे का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है. जांच करवाई जा रही है.