छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने एक माह का वेतन वायरस विपदा के लिए सहयोग स्वरूप शासन को प्रदान किया

फारूक मेमन

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.के. रिछारिया ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखते हुए कहा है कि डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन अपना एक माह का वेतन इस करौना वायरस के विपदा के लिए सहयोग स्वरूप राशि शासन को प्रदान करता है

प्रांतीय अध्यक्ष आर.के. रिछारिया ने अपने पत्र में कहा है देश कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण से संघर्ष कर रहा है | हमारा प्रदेश एक कठिन दौर से गुजर रहा है। हमारे संगठन का इतिहास रहा है जब कभी भी कोई राष्ट्रीयविपदा आई है हम हमेशा समाज की भलाई के लिये अग्रिम पंक्ति में खड़े रहे हैं। इस आपात स्थिति में किसी भी तरह के आवश्यक कार्य (जैसे वेंटीलेटर खरीदने, स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ोत्तरी आदि) हेतु छ.ग. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के समस्त अभियंतागण जो प्रदेश के विभिन्न विभागों- जल संसाधन, लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य
यांत्रिकी विभाग, स्थानीय निकायों में उप अभियंता सहायक अभियंता, कार्यपालन अभियंता आदि पद पर कार्यरत हैं। अपने माह अप्रेल के एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने हेतु सहर्ष सहमति पश्चात निर्णय लिया गया है।संगठन भविष्य में भी इस विपदा में आपके साथ खड़ा है

खबर को शेयर करें