गृह मंत्रालय के आदेश के बाद हुआ था कंफ्यूजन, जिला प्रशासन ने किया स्पष्ट : सभी दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं, सिर्फ जरूरी सेवाओं की दुकानें ही खुलेगीं

रायपुर : देर रात गृह मंत्रालय द्वारा सभी दुकाने खोलने का निर्देश देने के बाद से लगातार कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई थी। कंफ्यूजन को दूर करते हुए कलेक्टर भारती दासन ने ये स्पष्ट कर दिया है रायपुर में लॉक डाउन का पालन पहले जैसे ही होगा ।

कैबिनेट सचिव के साथ हुई बैठक के बाद रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने कहा है कि अभी सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुलेगी।

उन्होंने बताया कि राजधानी में अभी पूर्व की भांति ही लॉकडाउन जारी रहेगा, किसी भी तरह नयी छूट नहीं दी जा रही है, पूर्व में लॉकडाउन को लेकर जो दिशा निर्देश जारी किया गया था, उसी तय वक्त के अनुरूप ही दुकानें खुलेगी, अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुलेगी, गैर जरूरी दुकानों को नहीं खोला जायेगा, जो भी दुकानें गैर जरूरी खुलेगी उनके खिलाफ कार्रवाई होगी, पेनाल्टी लगायी जायेगी और उसे सीज करने की भी कार्रवाई की जायेगी”।

ये भी पढ़ें :-  गरियाबंद: कलेक्टर ने निर्वाचित अभ्यर्थी लक्ष्मी साहू को दिया प्रमाण पत्र
खबर को शेयर करें