गरीब परिवारों की मदद के लिए CRPF ने बढ़ाया हाथ ; प्रशासन को सौंपा चावल, आटा, नमक और साबुन

रायपुर : कोरोना वायरस की वजह से लगे देशव्यापारी लॉकडाउन के दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 65 वी वाहिनी ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए 111 क्विंटल चावल, 21 क्विंटल आटा, 50 क्विंटल नमक और 5000 नग साबुन जिला प्रशासन को सौंपा.

सीआरपीएफ के आदर्श वाक्य “सेवा एवं निष्ठा” के अनुरूप कार्य करते हुए सीआईपीएफ पुलिस महानिरीक्षक प्रकाश डी (आईएएस) ने उप महानिरीक्षक रेंज रायपुर सुब्रत कुमार मिश्रा एवं कमाण्डेन्ट 65 बटालियन देवेन्द्र नाथ यादव की उपस्थिति में 65वीं वाहिनी के कार्मिकों की तरफ से रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन (आईएएस) एवं सीईओ गौरव कुमार सिंह (आईएएस) को सहायता सामग्री सौंपी.

इस मौके पर रायपुर कलेक्टर ने बटालियन के कार्मिकों की पहल की सराहना की. इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी प्रभाकर उपाध्याय, उप कमांडेंट महेश कुमार, उप कमांडेंट संतोष सिंह चौहान, एसएमओ डॉ नीलम जॉन रेड्डी, निरीक्षक/जीडी एपी तिवारी एवं 65 वी वाहिनी के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे.

इस अवसर पर सीआरपीएफ आईजी प्रकाश डी ने कहा कि सीआरपीएफ जनसेवा में हमेशा आगे रहता है. कोरोना वायरस को हम सभी फेस कर रहे हैं. जरूरतमंद और गरीब लोगों को भरपेट भोजन मिले इसी उद्देश्य से हमारी 65वी बटालियन के कमांडेंट डीएन यादव और उनके कर्मचारियों ने मिलकर बहुत सराहनीय काम किया है.

ये भी पढ़ें :-  छत्तीसगढ़ से जुड़े सैफ अली खान पर हमले के तार, पुलिस ने दुर्ग से संदिग्ध को ऐसे पकड़ा
खबर को शेयर करें