गरियाबंद में हत्या के आरोप में 2 गिरफ्तार, 1 माह से थे फरार

गरियाबंद। पुलिस ने जमीन के विवाद में हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि आरोपियों ने अपने चाची की हत्या कर दी थी और चाचा को घायल कर दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।

यह घटना लगभग 1 माह पहले की है, अमलीपदर के समीप घूमरापदर के कमाल पारा गांव में चाचा भतीजे के बीच जमीनी विवाद से उत्पन्न स्थितियों के बीच भतीजे बलिराम एवं घासीराम ने मिलकर अपने चाची बासमती की हत्या और चाचा सोमवारु को टंगिया मारकर घायल कर दिया था, जिसके बाद वह फरार हो गए थे।

अमलीपदर पुलिस लगातार इस प्रकरण को लेकर दबिश दे रही थी, जिसके फलस्वरूप आज दोनों आरोपी बलिराम एवं घासीराम को अमलीपदर पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है।

खबर को शेयर करें