कोरोंना वायरस से लड़ने में यह फैसला मददगार साबित होगा
फारूक मेमन
गरियाबंद: जिला प्रशासन के निर्देश पर अब गरियाबंद नगर वासियों को घर बैठे ऑनलाइन फल व सब्जियों की पूर्ति प्रारंभ हो गई है जिसके लिए लोगों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके बाद जिन दुकानों के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया है उनके माध्यम से फल व सब्जी उनके घरों तक लाकर पहुंचाया जा रहा है यह प्रक्रिया आज से ही प्रारंभ की गई है और इस प्रक्रिया के प्रारंभ होते ही लोगों को राहत भी मिलने लगी है
देखिए: ये है फलों के ऑनलाइन दाम और ऐसे होगी बुकिंग
आगामी दिनों में इसका बड़ा फायदा होने की संभावना है वहीं प्रशासन को यह भी देखना होगा कि ऑनलाइन के खरीदी में कहीं आम जनता लूट न जाए सब्जी एवं फलों की किमत निर्धारित करना होगा कि आम जनों को इससे दिक्कत ना हो दरसल इस करौना वायरस के घड़ी में जहां प्रशासन ने लोगों को घरों के अंदर रहने का बार-बार हिदायत दे रही है वहीं दूसरी ओर घर में लगने वाले प्रतिदिन के सब्जी और फलों की आवश्यकता को देखते हुए आम जनों को बाहर निकलना पड़ रहा है इन स्थितियों के बीच प्रशासन ने ऑनलाइन के माध्यम से फल एवं सब्जी की सेवा घर पहुंच प्रारंभ की है आज पहला दिन होने के कारण लोगों को जानकारी नहीं थी किंतु ऐसा लगता है आगामी दिनों में इसमे काफी तेजी आयेगी जिससे आम जनो को काफी राहत मिलने की संभावना बनी रहेगी किंतु दूसरी ओर ग्राहकों के लूटने की भी संभावनाएं बनी हुई है इसलिए ज्यादा अच्छा होता कि इस पर शासन प्रशासन के अधिकारियों की सतत निगरानी बना रहे और इस पर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन होने पर जो प्रतिस्पर्धा होगा उससे लोगों को राहत भी मिलेगी
होम डिलीवरी से आमजनों को मिलेगी राहत: सीएमओ
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन तथा पालिका की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री संध्या वर्मा से चर्चा करने पर वह कहती हैं कि इससे आमजनों को काफी राहत मिलेगी घर बैठे फल व सब्जी उत्तम क्वालिटी की प्राप्त होगी जिसके लिए अधिक से अधिक फल एवं सब्जी व्यवसायियों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है इस रजिस्ट्रेशन के माध्यम से फलों के किमतो का निर्धारण होगा उसके हिसाब से फल घर बैठे मंगाए जा सकेंगे व्यवसाई घर पहुंच सेवा देंगे इस ऑनलाइन सेवा प्रारंभ होने से लोगों को घरों से निकलने की कम से कम जरूरत पड़ेगी इस करुणा वायरस केमहामारी के दौर में यह एक बड़ा लाभदायक निर्णय साबित होगा।