फारुक मेमन
गरियाबंद : हॉस्पिटल में एंबुलेंस एवं डॉक्टर की कमी के विरोध में नगर पालिका अध्यक्ष पार्षद व नगरवासी धरने पर बैठ गये हैं. नगर पालिका अध्यक्ष नगरवासियों के साथ जिला अस्पताल में ही धरने पर बैठ गये हैं. वहीं आंदोलनकारियों ने अनिश्चितकालीन धरने की बात कही है.
जिला अस्पताल में नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके पार्षद वंश पाल के साथ अन्य नगरवासी धरने पर बैठे हैं. आंदोलनकारियों का कहना है कि लगातार तीन-तीन दुर्घटनाओं के बाद एंबुलेंस एवं डॉक्टर की कमी के चलते धरना किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों की भीड़ बढ़ती जा रही है.