गरियाबंद: गरियाबंद जेल में बीती रात एक बंदी की मौत हो गई मौत के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि उक्त बंदी दशरथ साहू उम्र 50 वर्ष ग्राम मजरकट्टा का रहने वाला था. बीते 28 अप्रैल को जेल लाया गया था. सिटी कोतवाली थाना द्वारा इस आरोपी पर धारा 151 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था जिसमें आरोपी द्वारा शराब पीकर मारपीट करने की बात सामने आई है. घटना के बाद से जेल प्रशासन मीडिया से बात करने से बच रहा है.
वही लाश का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी शराब पीने का आदी था. 3 दिन पहले मारपीट की शिकायत के बाद इसे एसडीएम न्यायालय में पेश करने के बाद इसे जेल भेजा गया था. जहां बीती रात इसकी तबीयत बिगड़ी रात 2:00 से 3:00 के बीच इसे जिला अस्पताल जो जेल के सामने ही है वहां ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जेल में हुई इस मौत के बाद से प्रशासन पूरी तरह से मामले की जांच में जुटा हुआ है.