कहा अब लोगों को नगर पालिका से और बेहतर सुविधाएं मिले इसका प्रयास करें
पालिका अध्यक्ष की अपील – त्योहारों की खुशियों का ले पूरा आनंद मगर कोरोना से सुरक्षा का भी रखें ख्याल
गरियाबंद: असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार दशहरे के ठीक पहले नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन तथा सीएमओ ने नगर के रावण भाटा का निरीक्षण किया इस दौरान वहां साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने के निर्देश पालिका अध्यक्ष ने इंजीनियर तथा कर्मचारियों को दिए इसके अलावा सुंदर रंगाई पुताई तथा बेहतर व्यवस्था बैरिकेडिंग तथा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने तैयारियों का जायजा लिया रावण भाटा का निरीक्षण किया ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतवर्ष के प्रमुख त्योहारों में से दशहरा काफी महत्व रखता है ऐसे में इस त्यौहार को गरियाबंद वासियों के लिए यादगार और सुविधाजनक बनाने के लिए जो व्यवस्थाएं जरूरत हो सब कुछ किया जाए गरियाबंद वासियों को अब लगना चाहिए कि वे नगर पालिका में निवास करते हैं सुविधाएं उच्च स्तर की मिलनी चाहिए त्योहारों में यहां आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं रहनी चाहिए गफ्फार मेमन ने कहा कि रावण दहन को देखते हुए पहले से फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्था भी होनी चाहिए पानी प्रकाश व्यवस्था सब कुछ पहले से काफी बेहतर करना है ताकि गरियाबंद के लोगों कि त्योहार की खुशियां और अधिक बढ़े पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने लोगों से भी अपील की है कि त्योहारों का पूरा आनंद लें मगर कोरोना से सुरक्षा का भी ध्यान रखें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का प्रयास करें ताकि भविष्य में नगर पर इस बीमारी का खतरा ना रहे। सीएमओ सुश्री संध्या वर्मा ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पालिकाध्यक्ष की मनसा अनुरूप लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जरूरी तैयारी मैं कोई कोताही न बरती जाए अंतिम समय तक तैयारी ना हो दशहरे की दोपहर तक सब कुछ व्यवस्थित हो जाना चाहिए इस अवसर पर पालिका के सभापति पार्षद इंजीनियर के साथ कर्मचारी उपस्थित रहे।