कोरोना वायरस / छत्तीसगढ़ / 31 मार्च तक राज्य की सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद करने के आदेश, यथावत् चलेंगी बोर्ड परिक्षाएं

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग, प्रमुख सचिव आलोक मिश्रा ने 31 मार्च तक सभी निजी शिक्षण संस्थाओं को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए हैं. परन्तु 10 वीं और 12 की बोर्ड परीक्षाएँ समय-सारणी के अनुसार ही सम्पन्न होगीं. ईन परीक्षाओं को सम्पन्न कराने हेतु स्टाफ की व्यवस्था यथावत् ही रहेगी.

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए यह फैसला लिया गया है. जिसके अंतर्गत राज्य के सभी शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानों. को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें :-  रायपुर में भीषण आग से दो मंजिला कैफे जलकर खाक
खबर को शेयर करें