कोरोना मरीजों की मदद को आगे आए पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन, नंबर जारी कर कहा फोन करिए हर मदद पहुंचेगी

इस प्रयास की सोशल मीडिया में हुई जमकर तारीफ

सोनू सूद से लोगों ने की तुलना

गरियाबंद–कोरोना बीमारी का नाम सुनते ही भय के चलते जहां रिश्ते नातेदार पड़ोसी भी दूर भागते हैं सहयोग नहीं करते हैं आसपास तो क्या दूर से भी मदद करने तैयार नहीं होते। ऐसे समय में पीड़ितों की मदद के लिए गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने उनकी मदद के लिए बीड़ा उठाया है पीड़ितों की हर संभव मदद कर उन्हें तकलीफ ना आने देने का वादा किया है और पीड़ितों को संपर्क के लिए अपना फोन नंबर जारी करते हुए अपनी जरूरत और तकलीफ उन्हें बताने की बात कही है इस बड़े कदम की जहां भरपूर तारीफ हो रही है वही कुछ कोरोना पीड़ित बड़े भावुक होकर उन्हें फोन भी करने लगे हैं

वैश्विक महामारी के इस दौर में प्रशासन ने पहले अस्पतालों में इलाज किया अब बहुत से लोग होम आइसोलेशन का ऑप्शन लेकर घर पर ही प्रशासन द्वारा दी गई दवाइयों से ठीक होने का प्रयास कर रहे हैं मगर जैसे ही किसी के घर कोई कोरोनावायरस संक्रमित होने की सूचना मिलती है आसपास के पड़ोसी तथा और रिश्तेदार तक दूरी बना लेते हैं फिर पूरे रिश्तेदारों को प्रशासन के नियम के चलते होम क्वॉरेंटाइन रहना पड़ता है अर्थात घर से बाहर नहीं निकल सकते ऐसे में राशन पानी दवाइयों समेत कई प्रकार के जरूरी चीजों कि जरूरत पड़ने पर उनके सामने बड़ी समस्या खड़ी होती है कि कैसे जरूरत के सामान उपलब्ध हो वही किसी का सहयोग नहीं मिलने से परिवार मानसिक रूप से भी परेशान हो जाता है और बीमारी मानसिक रूप से परेशानी के चलते जल्दी ठीक नहीं होती इस समस्या को नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन समझते हुए उनकी पूरी मदद का बीड़ा उठाया है

फोन नंबर सहित संदेश किया जारी

नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने अपनी सहयोग की भावना को पीड़ितों और जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए बकायदा सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश जारी किया है संदेश में उन्होंने अपना फोन नंबर भी जारी करते हुए कहां है जो व्यक्ति पूर्णा से संक्रमित और फॉर्म आइसोलेशन पर है उसे किसी भी सहयोग की अगर जरूरत पड़ती है तो वह मुझसे संपर्क कर सकते हैं उन्होंने सुरक्षित गरियाबंद स्वस्थ गरियाबंद का नारा देते हुए कहा है कि हर संभव उपाय करेंगे जिससे आप सुरक्षित रह सके आइए हम सब मिलकर कोरोनावायरस से लड़े और यह जंग जीते

जन सेवा के कार्यों के दौरान खुद संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं पालिका अध्यक्ष

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन लगातार सक्रियता और नगर को सैनिटाइज कराने तथा पीड़ितों और उनके परिजनों की मदद करवाने के बीच संक्रमित हो गए थे 17 दिन इलाज और आइसोलेशन में रहने के बाद अब वे फिर लोगों की मदद के लिए तत्पर हैं और बकायदा देर रात भी किसी व्यक्ति को समस्या होने पर अपनी टीम के माध्यम से उसे सहयोग पहुंचाते हैं।

हमारे समर्पित कोरोना वारियर्स को मेरा सैल्यूट- गफ्फू मेमन

इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन का कहना है कि जब मैं खुद संक्रमित हुआ तो मुझे इस बीमारी और इससे संक्रमित होने वालों की समस्या के बारे में बारीकी से मालूम चला उसी वक्त मैंने निर्णय ले लिया कि ठीक होने के बाद अपना अधिकांश समय पीड़ितों तथा उनके परिवार वालों की मदद में दूंगा। मैं आभारी हूं हमारे पालिका के पूरी तरह समर्पित कर्मचारियों का जो मेरी एक आवाज पर पीड़ितों कि मदद के लिए रात में भी पहुंच जाते हैं पीड़ितों के घर के दरवाजे तक जाने में भय नहीं करते। इन कोरोना वारियर्स को मैं सेल्यूट करता हूं

अभी हम एक टीम भी बना रहे हैं जो आने वाले समय में बहुत कुछ ऐसे कार्य करेगी जिससे नगर मैं कोरोना का प्रकोप कम हो सके नगर के लोगों को वह टीम जागरूक भी करेगी और सबकी मदद भी।

खबर को शेयर करें