रायपुर: केंद्र सरकार के कृषि सुधार बिल के विरोध में आज छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में भी किसानो ने प्रदर्शन किया है. पंजाब और हरियाणा के बाद अब प्रदेश में भी शुक्रवार को किसान ने कृषि बिल के खिलाफ अपना विरोध दर्ज़ करवाया है. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों के बाहर और खेतों में प्रदर्शन किया गया है.
छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ सहित प्रदेश के 20 संगठनों ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बिल के विरोध में प्रदर्शन किया है. सुबह से यह प्रदर्शन शुरू हुआ और दोपहर तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों से सूचना मिलने लगी. हालांकि सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शन पर रोक के चलते सांकेतिक विरोध की यह तस्वीर शाम तक साफ हो सकी.
बैनर और नारे लिखी तख्तियां लिए खेतों-पंचायतों में खड़े हुए किसान
रायपुर, राजिम, भिलाई, गरियाबंद, राजनांदगांव सहित कई जिलों में किसानों ने प्रदर्शन किया है. हाथों में बैनर और नारे लिखी तख्तियां लिए किसान अपने खेतों, घरों के सामने, पंचायतों में खड़े हुए और केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री से बिल वापस लेने की मांग की. किसानों का कहना था कि ये कांट्रेक्ट खेती नहीं चलेगी.