कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर चर्चा के बीच होगी सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक

नई दिल्ली: कांग्रेस में नेतृत्व के मुद्दे पर चल रही चर्चा के बीच पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक आगामी सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होगी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक सोमवार को सुबह 11बजे शुरू होगी। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक मेंहालिया राजनीतिक मुद्दों, अर्थव्यवस्था की स्थिति और कोरोना वायरस संकट समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक उस वक्त हो रही है जब अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी एक साल की अवधि पूरा कर चुकी हैं। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद सोनिया को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। पिछले कुछ हफ्तों के दौरान कांग्रेस के कई नेता खुलकर यह मांग कर चुके हैं कि एक बार फिर राहुल गांधी को कांग्रेस की बागडोर सौंपी जाए। हाल ही में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि कांग्रेस के 100 फीसदी कार्यकर्ताओं की यह भावना है कि राहुल गांधी फिर से पार्टी का नेतृत्व करें।

खबर को शेयर करें