कवर्धा में गिरफ्तार बांगलादेशी घुसपैठिया, भेजा गया जेल


कवर्धा। CAA और NRC पर सियासी बयानों के साथ विवाद की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को इसे कवर्धा शहर में पंडरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवक को बुधवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि युवक का नाम खुर्शीद शेख आलम पिता नूर हुसैन है। पंडरिया के एसबीआई एटीएम के पास यह युवक घूम रहा था। विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है, और बांग्लादेश दूतावास से संपर्क भी किया जा रहा है।

पुलिस ने पूछताछ की तो युवक पर शक हुआ। तलाशी में उसके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र भी मिला। पंडरिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह युवक 3 नवंबर 2019 से पश्चिम बंगाल स्थित भारत- बंगलादेश की सीमा से बगैर वीजा, पासपोर्ट के भारत की सीमा में प्रवेश कर गया।

पंडरिया थाना प्रभारी अनिल शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक खुर्शीद शेख ने बताया कि- ‘बांग्लादेश में उसकी पत्नी और दो बेटियां हैं। रोजगार के लिए उसने बांग्लादेश से पलायन किया।’

खबर को शेयर करें