हस्त निर्मित सामग्री उचित दाम में मिलेगी
गोबर के दीए, मक्के का आटा, शहद, और मास्क भी उपलब्ध
गरियाबंद- त्यौहार के इस मौसम में जिले की महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए बिहान बाजार के माध्यम से स्टाॅल लगाया गया है। स्टाॅल का शुभारंभ कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर एवं जिला पंचायत सीईओ विनय लंगेह ने आज शाम किया।
स्थानीय गरियाबंद पोस्ट आॅफिस के समीप यह स्टाॅल लगाया गया है, जो दीवाली तक चलेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने महिला समूहों के इस प्रयास के लिए बधाई देते हुए कहा कि नगरवासियों को त्यौहार के सीजन में देशी और हस्त निर्मित वस्तुएं उचित दाम पर उपलब्ध होगी। छुरा, मैनपुर एवं गरियाबंद विकासखण्ड के महिला समूहों द्वारा रंगबिरंगी गोबर के दीये, मोमबत्ती, हेण्डवास, फिनाईल, वाशिंग पावडर, अगरबत्ती, बांस की सजावटी वस्तुएं, शहद, मक्के एवं चावल का आटा, हेण्डलुम, आकर्षक मास्क, जैविक खाद, ब्लैक राइस आदि उचित दाम में उपलब्ध है। महिला समूहों के सदस्यों ने बताया कि मात्र 50 रूपये किलों में देशी मक्का का आटा उपलब्ध है।
इसी तरह मैनपुर क्षेत्र का देशी शहद भी मात्र 20 रूपये में उपलब्ध है। जिला पंचायत सीईओ श्री लंगेह ने बताया कि महिला समूहों के पास पर्याप्त मात्रा में उत्पाद है, जिसे बाजार में विक्रय के लिए लाया गया है। यह स्टाॅल दीवाली तक चलेगा। स्टाॅल में बैंक सखी के माध्यम से आॅनलाइन ट्रांजेक्शन किया जायेगा अर्थात् ए.टी.एम, डेबिट कार्ड से भी खरीदी की जा सकती है। इस अवसर पर डाॅ. सुधीर पंचभाई, आजीविका मिशन के डीपीएम दुर्गाशंकर सोनी, रमेश वर्मा, ग्रेब्रियल जाॅन एवं महिला समूह के सदस्य उपस्थित थे।