रायपुर: अब प्रदेश में या प्रदेश से बाहर आने-जाने में किसी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
कल ही केंद्रीय गृह सचिव ने सभी चीफ सिकरेट्री को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से ई पास की अनिवार्यता खत्म करने और आवागमन में रोक के निर्देश को वापस लेने को कहा था। केंद्र के निर्देश के बाद अब जीएडी ने भी निर्देश जारी कर दिया है। इसके बाद अब बिना ई-पास के आप एक जिले से दूसरे जिला बिना शासन की जानकारी के जा सकते हैं।
कोरोना संक्रमण से नियंत्रण के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग के तौर पर स्वैच्छिक रूप से ई पास का उपयोग किया जा सकेगा, ताकि ट्रैवल हिस्ट्री का रिकार्ड रखा जा सके।