रायपुर:
राज्य सरकार की केबिनेट ने आज स्पोर्ट्स एक्सीलेंस, लेमरू एलीफेंट रिजर्व और अबूझमाढ़ में फैसला लेने के साथ-साथ गरीब सवर्णों के लिए भी बड़े फैसले लिये हैं। राज्य में भी अब गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जायेगा। मंत्रिमंडल ने आज इसकी मंजूरी दे दी है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही प्रदेश के गरीब स्वर्णों को आरक्षण का लाभ मिलने लगेगा।
राज्य सरकार द्वारा गरीब स्वर्णों के लिए आरक्षण की पात्रता
- गरीब सवर्ण उन्हें ही माना जायेगा, जिनकी सलाना आय 8 लाख रुपये कम होगी।
- कृषि भूमि जिनके पास 5 एकड़ से कम होगी
- 1000 वर्गफीट से छोटा मकान होगा
- ग्रामीण क्षेत्र में भी 200 गज का मकान जिनका होगा उन्हें भी गरीब स्वर्ण माना जायेगा।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए छत्तीसगढ़ में लोक पदों एवं सेवाओं में तथा शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश में सीटों का 10 प्रतिशत आरक्षण करने का निर्णय लिया गया.इस संबंध में जनसंख्यात्मक जानकारी एकत्रित करने के लिये एक आयोग गठित किया जाएगा.
आरक्षण में जो बढ़ोत्तरी राज्य सरकार ने की है, उसके लिए अध्यादेश लाकर राज्य में उसे लागू किया जायेगा। इसके तहत राज्य में अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जायेगा।