इस महामारी के दौर में आप फ्रंट लाइन के योद्धा हैं
स्पन्दन कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक ने सिपाही और पुलिस अधिकारियों से की भेंट
आज जिले के थानों में चलाई जा रही है इस स्पन्दन योजना कार्यक्रम
गरियाबंद…पुलिस अधीक्षक भोजनाम पटेल आज स्पन्दन कार्यक्रम के तहत सिटी कोतवाली गरियाबंद पहुंचे वहां उपस्थित सिपाहियो के साथ ही पुलिस अधिकारीयो को आत्मबल बढाये रखने के साथ स्वास्थ्य रहने को लेकर उन्हें समझाइश दी इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपने शरीर से अनमोल कोई नहीं है शरीर की समुचित देखभाल करें और उसका सिर्फ एक ही तरीका है सतर्क और सावधान रहें आज इस कोरोना महामारी के दौर में सभी सिपाही फ्रंट लाइन पर खड़े हैं उनको खुद को अपनी सुरक्षा करनी है और उसको सवधान और सतर्कता के साथ साथ ही मानसिक रूप से मजबूत रहना है अगर कोई भी परेशान है तो वे अपनी समस्याओं को मेरे समक्ष रखें निश्चित रूप से उनकी समस्याओं का हल मेरे द्वारा तत्काल मौके पर ही किया जाएगा आज पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल गरियाबंद सिटी कोतवाली मे सबके साथ खुलकर चर्चा की तथा पुलिस और पुलिस अधिकारियों को सावधानियों के साथ आत्मबल को भी बढ़ाया आज पुलिस अधीक्षक को जिस रूप में पुलिस के सिपाहियों ने देखा वह स्वयं भी पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा करते नजर आए और यह भी कहते नजर आए कि वे अपनी समस्या अब आसानी से पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा सकते हैं आत्मबल बढया।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजनाम पटेल आज स्पन्दन कार्यक्रम के तह सिटी कोतवाली के सिपाही से लेकर पुलिस अधिकारियों तक उनकी समस्याएं सुनी उन्होंने उपस्थित सिपाहियों से कहा आज मैं अपनी बात कहने कम आया हूं आप लोगों की बातें सुनने ज्यादा आया हूं क्योंकि अभी वर्तमान जो समय है आप लोगों का सबसे हार्ड वर्क का समय है आप फ्रेन्ट लाइन के योद्धा है आप लोग मुझे अपनी समस्याएं खुलकर बताइए तथा जो भी समस्या होगी मैं मौके पर ही हल करूंगा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है आप लोग आम जनों के बीच जिस मजबूती से कार्य कर रहे हैं यही पुलिस की मर्यादा व सम्मान को बढ़ाता है आप लोग फ्रंट लाइन में खड़े होकर आम जनों को जो सुरक्षा दे रहे हैं वह अपने आप में ही महत्वपूर्ण है अगर यहां कोई परेशानी है कोई दिक्कत है तो मुझे खुल कर कहे किसी को छुट्टी लेना हो किसी को घर की समस्या हो किसी को शारीरिक समस्या हो तो वह मुझसे खुलकर बात कर सकते हैं निश्चित रूप से उनकी समस्याओं का हल तत्काल किया जाएगा मेरी कोशिश होती है कि मैं शादी, मां-बाप की बीमारी ,बच्चों की तकलीफ के साथ ही पारिवारिक जो दिक्कतें आती है उसको मैं प्राथमिकता से छुट्टी देता हूं और उसको मैं विशेषकर हल करने का प्रयास करता हूं अगर आप लोग पुलिस अधिकारी के किसी भी कार्य से असंतुष्ट हैं तो आप मुझसे सीधे तौर पर चर्चा कर सकते हैं आप लोगों को कोई दिक्कत हो रही हो ट्रांसफर में परेशानी हो या ज्वाइन करने में परेशानी हो घर की परेशानी हो तो आप खुलकर कह सकते हैं
वैसे मैंने प्रयास किया है कि आप लोगों की आवास की समस्या खान-पान की समस्या इस करोना महामारी में अधिक से अधिक राहत दे सकूं हम लोगों ने 300 से अधिक पुलिस वालों का करोना टेस्ट कराया है जिसमें मात्र तीन लोगों को ही करोना पाजेटीव पाया गया है और वह भी इसलिए सामने आया है कि हम आगे बढ़कर सारे पुलिस वालों का करोना टेस्ट कराएं जिससे आप सुरक्षित रहेंगे आपका परिवार सुरक्षित रहेगा आपके साथ ही पुलिस वाले सुरक्षित रहेंगे तथा आम जनता भी सुरक्षित रहेगी क्योंकि शुरुआत में जो लक्षण पाए जाते हैं उसके चलते वे जल्द ठीक हो सकते हैं लेकिन अगर हम टेस्ट नहीं कराएंगे तो यही करोना आगे चलकर निश्चित रूप से सभी के लिए घातक होगा इसलिए इस पर विशेष प्रयास किया जा रहा है और यह एक अच्छी पहल है अगर आप लोगों को लगता है ड्यूटी में कोई परेशानी हो रही है एक ही जगह पर बार-बार ड्यूटी लगाई जा रही है कुछ बुजुर्ग सिपाही हैं अधिकारी हैं उनको अगर कोई परेशानी है तो वह भी खुलकर चर्चा कर सकते हैं मैं चाहता हूं आप मानसिक शारीरिक रूप से पूरी तरह मजबूत रहें और मजबूत पुलिस ही क्षेत्र में शांति स्थापित कर सकती है अप्रिय घटनाओं को टाल सकती है और क्षेत्र में शांति व खुशहाली ला सकती है इसलिए मेरा प्रयास है कि आप लोग अपने आप को सुरक्षित रखें।
मैं जिला के मीडिया का भी आभारी हूं जो लगातार हम सभी लोगों को सपोर्ट कर रही है उनके कारण हमारी मनोकामना भावनाएं सामने आ रही है आप एक चीज अवश्य ख्याल रखें कि घर से निकलते ही माक्स पहने तथा सैनिटाइज करके निकले जहां भी जाएं कोशिश करें पूरी तौर पर माक्स धारण करें और दूसरों को भी माक्स लगाने के लिए कहें कहीं पर पहुंचने पर और कहीं से निकलने पर सेनाट्राईज जरूर करें यह सबसे अधिक जरूरी है क्योंकि जो भी बीमारी जाएगी वह हमारे हाथो से होकर मुंह और नाक के माध्यम से जाएगी इसलिए हम सुरक्षित रहें।
इस महामारी के दौर में आप लोगों की इच्छा शक्ति का बहुत मजबूत होना जरूरी है अगर हम लोग करौना टेस्ट करा रहे हैं तो आप निश्चित मानिए इसमें हमारी ही भलाई है कम से कम प्रथम प्रथम स्टेज में ही हमें स्थिति की जानकारी हो रही है और मैं एक बात और कहना चाहूंगा अब तक 18 लोग करुणा से पीड़ित हैं 10 से 11 लोग इसमे नेगेटिव आ चुका है और वे अच्छे होकर घर भी पहुंच चुके हैं आप यकीन मानिए बाकी लोग भी जल्द ही अच्छे होकर आप लोगों के बीच पहुंच जाएंगे यह एक अच्छा लक्षण है आप लोग अपने आप में नेगेटिव सोच बिल्कुल ना लाएं अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं और इसके लिए खान-पान रहन-सहन को व्यवस्थित रखें कोशिश करेंगे कि घर से टिफिन लेकर आए और समय समय पर भोजन करें समय पर भोजन करने से हमारी बीमारी से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है खाली पेट ना रहे उन्होंने अमलीपदर और राजिम छुरा थाना की घटनाओं को लेकर कहा यह समय रहते सामने आ गई और हमने इसके लिए उचित कदम भी उठा लिया गरियाबंद जिले की जनता बहुत अच्छी है समझदार है और पुलिस वालों को मदद करने वाली जनता है इसलिए पुलिस पुलिस वाले इनसे नरमाई व शांति से बात करें क्योंकि यह भी हो सकता है कि वे भी अपने किसी परेशानी में हो तो ऐसी स्थिति में हमें बड़ी सहज और सरल होकर उनसे बात करनी चाहिए हमें आम जनता को जागरूक करना है उन्होंने इस अवसर पर विशेष रूप से कहा किसी समस्या का समाधान अपने आप को खत्म कर लेना नहीं है समस्या का समाधान उस से संघर्ष कर जीतना है इसलिए अपना आत्म बल को मजबूत रखें तथा अन्य सिपाहियों के भी आत्मबल को मजबूत करें उनकी परेशानी अगर कोई आती है तो सभी सिपाही और पुलिस अधिकारी मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करें निश्चित रूप से हर समस्या का समाधान है उन्होंने जोर देते हुए कहा और मैं तो आपके साथ हूं अगर कोई समस्या आती है तो मुझे बताइए मैं आपके लिए सदैव तत्पर रहूंगा और आपके लिए समर्पित रहूंगा करौना महामारी की समस्या का हल स्वयं अपके पास है किसी और के पास नहीं है आप सतर्क सावधान रहिए और पूरी तरह से एहतियात बरती है सोशल डिस्टेंसिंग का बराबर पालन करें इससे हम करोना महामारी हमसे दूर रहेगा आज सिर्फ माक्स लगा देने से 70 से 75% हम इस बीमारी से सुरक्षित हो जाते हैं यह हमारे लिए बहुत जरूरी है सोशल डिस्टेंसिंग का हम लगातार पालन करें इस अवसर पर उन्होंने सभी सिपाहियों से अपनी समस्याएं भी पूछी और यह भी कहा कि जो भी समस्या हो वह लिखित रूप में भी दे सकते हैं इस अवसर पर सभी सिपाहियों ने कहा कि उन्हें कोई भी समस्या अभी नहीं है अगर होगी तो व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर अपनी समस्या भी बताएंगे अभी वर्तमान में ऐसी कोई स्थिति नहीं है