आज होगा BIGG BOSS का ग्रैंड फिनाले, ये बन सकता है विनर

मुंबई : आज बहुचर्चित रियालिटी शो ‘बिग बॉस 13’ का ग्रैंड फिनाले टीवी पर प्रसारित होने वाला है। ग्रैंड फिनाले के लिए 6 प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा दिखाई देगी। इन छह कंटेस्टेंट्स के नाम सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, आरती सिंह, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और आसिम रियाज हैं।

ऐसी खबरें हैं कि इस बार लाइव वोटिंग भी होगी जिसमें दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए लाइव वोट कर सकते हैं। करीब साढ़े चार महीने से चल रहा ये शो अभी तक का सबसे सफल सीजन है। पहले इसका समय तीन महीने था लेकिन शो की लोकप्रियता का नतीजा रहा कि मेकर्स ने इसे डेढ़ महीने और बढ़ा दिया।

ऐसा पहली बार हुआ है कि छह कंटेस्टेंट्स फाइनलिस्ट बने हैं। हर बार पांच लोग ही फिनाले में पहुंचते हैं। शो के दो मजबूत दावेदारों की बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी नजर डालें तो चार महीने में सिद्धार्थ और आसिम के सपोर्ट में ही सबसे ज्यादा ट्रेंड चलता रहा है। अब इन छह फाइनलिस्ट में से कौन बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम करता है ये तो आज रात पता चलेगा।

खबर को शेयर करें